निर्वाचन सप्तम् चरण में निर्धारित किया गया है।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कार्यकम निर्गत किया गया है. जिसके अन्तर्गत 80-रावर्टसगंज (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 का निर्वाचन सप्तम् चरण में निर्धारित किया गया है। 80-रावर्टसगंज (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ०ज०जा०) विधानसमा उप निर्वाचन-2024 का निर्वाचन की मतगणना दिनाक 04 जून 2024 को प्रात 8रू0 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज, लोढ़ी, सोनभद्र के स्थित हालो में होगी, मतगणना हालों में केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी, जिन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा पास/परिचय-पत्र निर्गत किया गया है। मतगणना स्थल/हाल के अन्दर बीडी सिगरेट माचिस, गुटखा, लाईटर अस्त्र-शस्त्र, ब्रीफकेश, बैग सेल्यूलर/मोबाईल फोन, पेजर या अन्य इस प्रकार की सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।