आम आदमी का कनेक्‍शन काटने वाला बिजली विभाग सरकारी बकायेेदारों से करोड़ों के बिल जमा करवाने में असमर्थ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.बेतिया पश्चिमी चंपारण।दूसरों से बिजली जमा कराने में विद्युत विभाग का सहयोग करने वाले विभाग खुद ही बिल जमा करने में लापरवाह बने हैं। शहरी क्षेत्र मेंस्थानीय सरकारी विभागों मे और पुलिस विभाग के थानों समेत अन्य विभागों मे करोड़ों रुपये बिजली का बिल बकाया है।हैरानी यह है कि दूसरों से बिजली जमा कराने में विद्युत विभाग का सहयोग करने वाले ये विभाग खुद ही बिल जमा करने में लापरवाह बने हैं। *दूसरी ओर बिजली के बिल ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ कर रख दी** एक तरफ महंगाई की मार से आम आदमी उबर नहीं पा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बिजली के बिल ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ कर रख दी है। बेतिया जिलों के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है कि कुल खपत यूनिट के हिसाब से बिल दिया जाता है, लेकिन वर्तमान बिजली के बिल में खपत से तीन और चार गुना बढ़ाकर बिजली बिल भेजा गया है।भारी भरकम बिजली बिल से क्षेत्र के उपभोक्ता हलाकान हो चुके हैं।इस संदर्भ में कर्मचारियों का कहना है कि बिजली बिल जितना आया है, उसे जमा करना होगा व अगले महीने से बिल कम होकर आएगा, लेकिन यह बात सोचनीय है कि खपत कम और बिल अधिक आने का कारण क्या है।विभाग द्वारा मनमानी तरीके से उपभोक्ताओं को बिल भेजकर वसूला जा रहा है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है।जिसका विभाग में शिकायत करने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है, ऐसे में आम आदमी बिजली के बिल से ही छुटकारा नहीं पा सकता।

शिक्षा विभाग ने अनुपस्थित रहने के कारण राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20,87,063 छात्र-छात्रओं का पंजीकरण रद्द कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *