नियुक्ति पत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे, सभी ने यूपी सीएम योगी को कहा शुक्रिया

लखनऊ, 13 अगस्त (आईएएनएस)। लखनऊ के लोक भवन सभागार में मंगलवार को नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।

किसी अभ्यर्थी ने अपने पिता के सपने के पूरा होने की बात बताई तो किसी ने अपने परिश्रम की कहानी सुनाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद राज्य मंडी निरीक्षक के पद पर चयनित हुई वाराणसी की दीप्ति राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का बहुत-बहुत धन्यवाद। 15 अगस्त से पहले उन्होंने हम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। पूरी भर्ती निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हुई है।

मंडी निरीक्षक के पद पर चयनित हुए प्रतापगढ़ के शोभित श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली सरकारों में भर्ती परीक्षाएं किसी न किसी वजह से फंस जाती थी0। उनका परिणाम नहीं आ पाता था, लेकिन सीएम योगी के शासनकाल में समय पर परीक्षा और परिणाम आ रहे हैं।

मंडी पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त हुए अंकित गुप्ता का कहना है कि यह भर्ती बिना किसी लेनदेन के संपन्न हुई है। इसकी परीक्षा में पूरी शुचिता एवं निष्पक्षता का पालन किया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी एवं रोजगार से जोड़ने के लिए कई कदम उठा रही है। सीएम योगी अधिकारियों से विभागों में रिक्त हुए पदों की लगातार जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने विभागों और अधिकारियों को रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश भी दिए हैं।

बढ़ते तनाव को कम करने की कोशिश, मिस्र और लेबनान के विदेश मंत्रियों की फोन पर बातचीत

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, संविदा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी से जोड़ा गया है। साथ ही दो करोड़ लोगों को निजी क्षेत्र/एमएसएमई के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

–आईएएनएस

विकेटी/एसएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *