ऐतिहासिक व यादगार रहा महात्मा गांधी केंद्रीय विवि का पहला दीक्षांत समारोह: कुलपति

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने गुरुवार को गांधी प्रेक्षागृह, राजा बाजार में संपन्न दीक्षांत समारोह को एतिहासिक व यादगार बताया। उन्होंने कहा कि समारोह की सफलता में शिक्षकों का योगदान अहम रहा। उन्होंने रात-दिन एक कर समारोह को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गठित समिति में शामिल पदाधिकारियों ने ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यो को अंजाम तक पहुंचाया। डिग्री प्राप्त करने पहुंचे विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी भारतीय परिधान पहने थे, जो काफी आकर्षक था। सभी विधार्थियोने अनुशासन पूर्वक अपनी डिग्रियां ली। टॉपर 10 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया। अपने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व डिग्रियां प्राप्त करते वह पल काफी यादगार रहा। गांधी प्रेक्षागृह में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। वह भी इस एतिहासिक पल के गवाह बनें। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन काफी पहले ही समारोह की तैयारी में लग गया था। हमारी कोशिश थी कि समारोह यादगार होना चाहिए । इसलिए एक महीने पहले ही कमेटी का गठन कर दिया गया था। गठित कमेटी में शामिल पदाधिकारियों ने समारोह को सफल बनाने में काफी मेहनत की। उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी है। गठित समिति में शोभा यात्रा, मंच समिति, अभिभाषण लेखन, प्रसाधान निर्माण, वित्त समिति, आतिथ्य एवं आवास समिति, स्मारिका एवं आमंत्रण, परिधान, अकादमिक, जलपान, अनुशासन, सभागृह व्यवस्था, घोषणा एवं गाइड-लाइनिंग, मीडिया, फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी, प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन, परिवहन, बाहरी प्रबंधन एवं सौंदर्यीकरण, पार्किंग प्रबंधन एवं प्रदर्शनी था।