जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारम्भ

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 10ता.मोतिहारी lव्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मोतिहारी के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य मिलाये हाथ , सुलझाए वाद । इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के सुलह योग्य अपराधिक, दीवानी, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण ,टेलीफोन , वन संबंधी वाद , माप तौल संबंधी वाद, श्रमिक वाद, भू अर्जन वाद, पारिवारिक विवाद एवं अन्य सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निस्तारण आपसी सद्भाव एवं सहमति से कराया गया । जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लोगों को सरल व सुलभ न्याय मिलता है , एक-दूसरे से सुलह कर मामलों का निष्पादन किया जाता है।
इस लोक अदालत में मोतिहारी में 18, अरेराज में एक व ढाका में तीन बेंच बनाया गया था। जिसमें बैंक का पांच,क्लेम व पारिवारिक वाद का एक, मापतौल, ग्राम कचहरी सहित अन्य विभाग के वादों के निष्पादन के लिए अगल – अलग बेंच बनाया गया था। प्रत्येक बेंच पर एक न्यायीक अधिकारी के साथ दो गैर न्यायिक सदस्य थे। जिनके सहयोग से दोनों पक्ष के बीच सुलह कराकर वाद का निष्पादन किया गया।
आज की लोक अदालत में कोर्ट केस 460 और् क्लेम 47 केस समझौता हुआ है । माप तौल में 92500 ₹ की रिकवरी हुई है। बैंक और बीएसएनएल में 1699 का निष्पादन हुआ जिसमे 77078219 रुपये का वसूली की गई।