क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारू द्विवेदी द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज में बीट आरक्षियों के बीट बुक का किया गया निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-थाना रॉबर्ट्सगंज में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर बीट सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में समस्त बीट कर्मियों के बीट बुक का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान बीट कर्मियों को बीट क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करते हुये बीट क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन करने तथा अवैध शराब/मादक पदार्थों/छेड़खानी/महिला उत्पीड़न में लिप्त अपराधियों व मनचलों/शोहदों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बीट में प्रभावी कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारीगण से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुये ब्रीफ किया गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे