गाँधी संग्रहालय में नवनिर्मित सभागार सह अतिथि भवन का किया गया निरिक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी। जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में नवनिर्मित सभागार – सह – अतिथि भवन का निरीक्षण किया गया l बुडको, मोतिहारी द्वारा 2 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से गांधी संग्रहालय परिसर, मोतिहारी में सभागार का निर्माण किया गया है । उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभागार की मरम्मती कर शीघ्र ही हैंड ओवर किया जाए ।इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सहायक कार्यपालक अभियंता बुडको , कनीय कार्यपालक अभियंता बुडको आदि उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे