विकास भवन सभागार में बाढ़ और सुखाड़ को लेकर अनुश्रवन समिति की हुई बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.कटिहार। बाढ़ के पहले पहले सभी अधूरे काम को पूर्ण करना सुनश्चित करें तथा बाढ़ आने पर तटबंधों की सुरक्षा व बचाव कार्य त्वरित गति से पूर्ण करना सुनश्चिति करें। उक्त बातें डीएम रवि प्रकाश ने शनिवार को विकास भवन के सभागार में बाढ़ और सुखाड़ की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक में कहीं। सदर अनुमंडल के 97 किमी तटबंध पर बाढ़ संघार्षात्मक कार्य तेज गति से जारी है जिसे एक सप्ताह के अन्दर पूरा कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बाढ़ व सुखाड़ पूर्व तैयारी की जानकारी अगला देते हुए बाढ़ प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील तटबंध स्थल पर पर्याप्त मात्रा सेंड बैग, बालू, बांस, बोल्डर आदि सामग्री उपलब्ध कराये जाने के लिए संवेदक को आदेश किया गया है। समीक्षा के क्रम में विभाग के कार्यपालक अभियंता से तैयारी को लेकर वि न्दुिवार जानकारी लेते हुए आवश्यक नर्दिश दिया। इस दौरान सदर विधायक सह पूर्व डप्टिी सीएम तारकिशोर प्रसाद, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बारीकी से रखा,बैठक में पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि वर्ष 2022-23 में सदर अनुमंडल के 10 सड़क बाढ़ से क्षतग्रिस्त हुआ था जिसका मरम्मती कार्य पूर्ण कर लिया गया है, तथा पुल-पुलिया के नीचे वेंट की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं विद्युत विभाग के कार्य पालक अभियंताओ ने बताया कि 6 हजार केवी का विद्युत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही गोबराही दियारा के सोलर लाइट के लिए बैट्री की जरुरत है। पूर्व डिप्टी सीएम ने जर्जर अवस्था में रजपूतिया डायवर्सन एवं हसगनगंज प्रखण्ड के कदवा डांगी (सोसा) में सड़क मरम्मती कार्य शीघ्र करने का निदेश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता विजय कुमार,सांसद व विधायक प्रतिनिधि,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व प्रखंड प्रमुख के साथ-साथ विभन्नि विभागों के कार्यपालक अभियंता, सदर एसडीओ आलोक चन्द्र चौधरी के अलावा सीएस, पशुपालन पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।









