त्योहारों का असली आनंद तभी है, जब हर कोई इसे समान रूप से मना सकें-अशोक गर्ग

मीडिया हाउस ग्वालियर-सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाड़े पर सुबह ठीक 8:30 पर राष्ट्रगान के बाद बच्चों के साथ होली पर्व उनको गुलाल रंग पिचकारी, टाॅफी ,बिस्कुट कुरकुरे टोस्ट ब्रेड मिष्ठान वितरण कर मनाया राष्ट्रगान प्रभारी व संस्थापक संजय धवन ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय प्रचार प्रसार मीडिया संयोजक अशोक गर्ग व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक राजेश बंसल व अशोक हयारण व बेटी हे तो कल है कि अध्यक्ष वंदना भूपेन्द्र प्रेमी के आतिथ्य मे व राष्ट्रगान परिवार के महेश जैसवाल, कमल रजक की शादी की सालगिरह भी अतिथियों के हाथों मोतियों की माला वा स्मृति चिन्ह मोमेंटो देकर मनाई , मुख्य अतिथि अशोक गर्ग ने कहा कि समर्पण शाखा द्वारा निश्चित रूप से सेवा का कार्य किया जा रहा है हमारा उद्देश्य केवल मदद करना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ खुशियां बांटना है। त्योहारों का असली आनंद तभी है, जब हर कोई इसे समान रूप से मना सकें तत्पश्चात सभी चेतक पुरी चोराहा सांइस काॅलेज के पास झुग्गी झोपड़ी मे निवासरत परिवार के बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें भी होली का सामान भेंट कर गुलाल तिलक लगाकर उनके साथ मस्ती मे यह होली पर्व मनाया अतिथियों ने शाखा-समर्पण की परिवार को बधाई दी बच्चों को उपहार मे गुलाल रंग पिचकारी देकर उनके चेहरो पर जो हंसी आई यही असली होली पर्व हे जो शाखा-समर्पण हर वर्ष करती आ रही हे इस अवसर पर अध्यक्ष गुलाब सिंह प्रजापति सचिव पंकज शर्मा कोषाध्यक्ष महेश धीमान राष्ट्रगान समिति प्रभारी लालाराम रजक मार्गदर्शक पन्नालाल निरंकारी,सुरेश अरोरा,विजय शाक्य, प्रकाश राव मदान, मिश्रा जी,भूपेन्द्र प्रेमी,भीमसेन शाक्य नेहा, पूजा अरोरा,रोनक के अलावा काफी बच्चें ओर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी अतिथियों का मोतियों की माला वा मोमेंटों देकर सम्मानित किया संचालन संजय धवन ने सभी का आभार व्यक्त किया,