सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुसीबत अब बढ़ने जा रही हैं

मीडिया हाउस 27ता.सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुसीबत अब बढ़ने जा रही हैं. दरअसल, सीमा हैदर का पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर जून में भारत आएगा. यूपी के गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा सचिन मामले में सबूत साक्ष्य लेकर पाकिस्तान से भारत हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने गुलाम हैदर को तमाम सबूत और साक्ष्यों के साथ 10 जून 2024 को कोर्ट में पेश होने को कहा है.

कुल 1712 ओवरलोड वाहनों का चालान, 783 वाहनों को बंद, कुल 341.6 लाख रूपये प्रशमन शुल्क-परिवाहन आयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *