सोल्जर के बॉबी देओल बने युवक ने लहराया तमंचा
सोल्जर के बॉबी देओल बने युवक ने लहराया तमंचा
सोशल मीडिया पर युवक का वायरल हुआ वीडियो ।
अनूप कुमार/बरेली – सोल्जर फ़िल्म के बॉबी देओल कों देख हीरो बने युवक नें तमंचा लहराकर ख़ूब डांस किया। जिसके बाद युवक की वीडियो खूब वायरल हो रही है। वही वीडियो वाइरल होनें के बाद बिथरी पुलिस युवक पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। मामला थाना बिथरी क्षेत्र के गांव मेंहतरपुर करोड़ का रहने वाला युवक 57 सेकंड के वायरल वीडियो में तमंचे के साथ खूब जोश खरोश के साथ नाचता नजर आया। नाचने में मग्न युवक नें बॉबी देओल की भूमिका निभाते हुए उस फिल्म के दृश्य के अनुरूप युवक में तमंचे की इतनी गर्मी थी कि अपने तन पर पड़े ऊपरी हिस्से के कपड़े भी उतारा फेके साथ ही डांस में साथ दें रहें युवक के साथी भी युवक सें कम नहीं दिखे। युवक का वीडियो किसी बड़े कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जहां काफ़ी देर तक युवक नें तमंचे की दोनों हाथों में नुमाईश लगाकर डांस किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है।
वर्जन —
बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के मुताबिक वीडियो संज्ञान में आने के बाद वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।