दो दुकानों से समान सहित करीब पांच लाख रुपए की चोरी
मीडिया हाउस 18ता.परसौनी(सीतामढ़ी)।थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी स्थित परसौनी मुख्य चौक पर वुधवार को चोरों ने दो दुकान को निशाना बनाकर करीब 5 लाख रुपये की समान की चोरी कर ली।वुधवार को चोर से परसौनी मुख्य सड़क पर स्थित सोना चांदी की दुकान से दीवाल तोड़ते हुए सेंध मारकर करीब चार लाख रुपये का जेवर तथा रेडिमेड कपड़ा गोदाम में भी दीवाल तोड़कर करीब 50 हजार रुपये के समान का चोरी कर लिया और किसी को कानो कान भनक नही मिली।दुकानदार गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुँचा तो चोरी की घटना देखकर स्तब्ध रह गया।घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।जानकारी के अनुसार परसौनी चौक स्थित ओम ज्वेलर्स का दीवाल तोड़कर चोर ने सेल्फ में रखे नया व पुराना सोना,चांदी के जेवर तथा नगद रुपये की चोरी कर ली।जिसकी किम्मत करीब चार लाख रुपये बतायी जा रही है।वही पवन चौधरी के कपड़ा गोदाम में चोरों ने धावा बोलकर करीब एक लाख रुपये का रेडीमेट कपड़ा चुरा लिया।घटना को लेकर ओम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर धनकौल गांव निवासी विनय कुमार व कपड़ा गोदाम के प्रोपराइटर परसौनी खिरोधर निवासी पवन चौधरी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि मामले की जांच की गई है।चोर की पहचान के लिए अग्रेसित कार्रवाई की जा रही है।