नगर सेवा भवन के भ्रष्ट अधिकारियों की हो सीबीआई जांच : अनिल सिंह

विकास फोरम ने नगर सेवा भवन के अधिकारियों का किया पुतला दहन।
बोकारो की जनता बुलडोजर लेकर भ्रष्ट अधिकारियों के घर के ऊपर चलाने का काम करेगी।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 23 ता०बोकारो। नगर सेवा भवन के समीप नगर प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बोकारो की जनता पिपराटांड़ सेक्टर 9 से सड़क के दोनों तरफ बसंती मोड, लकड़ी गोला, माराफारी, से लेकर बलिडीह पॉलिटेक्निक एनएच सड़क के दोनों तरफ एंक्रोचमेंट को हटाने के लिए दैनिक अखबार में 19 दिसंबर 2023 को समाचार छपी हुई थी जिसको लेकर इस क्षेत्र की आम जनमानस बोकारो विकास फोरम के तहत नगर सेवा भवन के भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करते हुए फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहां की जिस जमीन पर बीएसएनल अतिक्रमण की बात कह रही है उसे जमीन पर यहां के लोग पिछले 50 वर्षों से अपने और अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं और औद्योगिक क्षेत्र के लोगों सुविधा मुहैया करा रहे हैं नगर सेवा भवन के भ्रष्ट अधिकारियों से मेरा प्रश्न है कि बोकारो शहर में वेस्टर्न फॉर्म कब अलॉटमेंट किया मां कल्याण मंडप कब अलॉटमेंट किया है हंस मंडप कब अलॉटमेंट हुआ ऑफिसर और मेडिकल एसोसिएशन को बिल्डिंग किस काम के लिए दिया गया और वहां क्या हो रहा है बिरसा आश्रम किस काम के लिए दिया गया और वहां कौन सा कमर्शियल व्यापार चल रहा है ऐसी अनगिनत तमाम संस्थाएं को अलॉटमेंट है जमीन और वहां कमर्शियल व्यापार चल रहा है यहां तक की ट्रेड यूनियन के लीडरों को जो आवास अलॉटमेंट है उन सबों ने पूरी तरह से एंक्रोचमेंट कर रखा है इन सब चीजों को छोड़कर नगर सेवा भवन के भ्रष्ट अधिकारी बेसिल के जमीन को बेचने पानी और बिजली को बेचने क्वार्टर भाड़ा पर चलने दलालों एवं गुंडो के माध्यम से वसूली का काम करते हैं इन सभी अधिकारियों की आए से अधिक संपत्ति की जांच होनी चाहिए सीबीआई से होनी चाहिए यहां पर ऐसे अधिकारी बैठे हुए हैं जिनकी डिग्री फर्जी है उनकी डिग्री पर सवाल बोकारो के विधायक ने उठाया और वैसे अधिकारियों को प्रमोशन देकर सिरस पदों पर बैठाया गया है यहां सले अधिकारी बोकारो से रियल एस्टेट का कारोबार करते-करते रायपुर तक कारोबार कर रहे हैं इन सबों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए और यहां की आम जनमानस को और बोकारो की विधि व्यवस्था को बिगड़ने का काम कर रहे हैं बोकारो की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी आज हम सभी लोग पुतला दहन कर इन्हें चेतावनी देने आए हैं कि अगर अपने हरकत से बाज नहीं आए तो बोकारो की जनता बुलडोजर लेकर इन सभी भ्रष्ट अधिकारियों के घर के ऊपर चलाने का काम करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में मुक्त रूप से संजय पांडे, मुन्ना कुमार ,वीर सिंह शिवकुमार जायसवाल, दीपक कुमार गुप्ता ,मनोज जायसवाल, शमशाद आलम, अरुण शर्मा ,राजेश जायसवाल ,संतोष विश्वकर्मा, अशोक शर्मा ,नागेंद्र सिंह ,एमडी हसन ,सैयद राजा ,शाहनवाज हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे