बंद आवास से चोरो ने घर के सामान पर किया हाथ साफ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 24ता०बोकारो। बोकारो के सेक्टर 9 निवासी ने अपने आवास में हुई चोरी के संदर्भ में हरला थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें की चन्द्र प्रकाश कुमार पिता स्व राजेन्द्र दास पता – सेक्टर- 9 स्ट्रीट-38 स्थाई पता – पोस्ट- जमालपुर बिहार गाव- सारोबाचा धामा – घरटारा जिला मुंगेर का निवासी है। दिए आवेदन में बताया है की, में जय जगरनाथ इन्टरप्राइजेज में नया मकान बनाया हूँ जो कि ताला बन्द पड़ा हुआ था, दिनांक 22 अक्टूबर को ताला बंद का अपना क्वाटर आ गया था, जब दिनांक 24 अक्टूबर की सुबह मे गया तो देखा कि ताला तोड़ कर सोफा कुर्सी प्लास्टिक कुर्सी, बरतन, एंव पंखा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे