लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बीजेपी से उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगी

मीडिया हाउस 9ता.लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बीजेपी से उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगी।अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिमांगी सखी को बनारस से टिकट दिया है। बताया जा रहा है कि वह 12 अप्रैल को बनारस पहुंचेंगी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी। इसके साथ ही इस चुनावी रण को लेकर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने कहा कि “पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है। किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है। किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा? किन्नर समाज का नेतृत्व कौन करेगा? किन्नर समाज की भलाई के लिए मैंने धर्म से राजनीति की ओर रुख किया है।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि “किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं। प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अच्छा है लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझी गई। उनकी मांग है कि किन्नर समाज को भी नौकरियों व लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाएं ताकि उनका भी प्रतिनिधित्व सदनों में हो सके और उनकी समस्याओं और मांगों पर विचार किया जा सके।”