अप्रत्याशित ग्रह एवं जल कर के नोटिस पर महापौर एवं नगर आयुक्त से व्यापारियों ने जताई नाराजगी

बैठक में तय हुआ बृहस्पतिवार को नगर निगम के त्रिलोकनाथ हाल में किया जाएगा इनका समाधान

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-राजधानी लखनऊ में सभी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा बेतहाशा दिए जा रहे नोटिस जिसमें गृह कर और जल कल से संबंधित लाखों रुपए का बकाया दिखाया जा रहा है से नाराज व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल के नेतृत्व में महापौर सुषमा खर्कवाल के आवास पर आयोजित हुई बैठक में अपना रोष व्यक्त किया

बैठक में चारबाग क्षेत्र से होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा महामंत्री राजेश्वर अग्रवाल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर के अध्यक्ष अमीनाबाद क्षेत्र से सुरेश छाबलानी ने , निशातगंज क्षेत्र से प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, इंदिरा नगर ट्रांस गोमती क्षेत्र से युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा ने पूरे लखनऊ में नगर निगम द्वारा बांटे गए नोटिस पर आपत्ति जताते हुए उनके सही मानक तय करने की बात कही

संदीप बंसल ने कहा कि पिछले 30 सालों के जल करके बकाए के नोटिस अचानक व्यापारी को भेज कर उससे वसूली की मांग की जा रही है जबकि उसने पानी का कभी इस्तेमाल किया ही नहीं उसकी दुकान पर कोई नल नहीं है यह कतई अप्रसांगिक है और इस प्रकार के व्यापारी से जल के भुगतान की मांग करना भी ठीक नहीं है
बैठक में व्यापारियों के गंभीर मामलों को देखते हुए महापौर ने 14 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ नगर निगम के त्रिलोकनाथ हाल में बैठक आयोजित करके इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया

प्रदेश के शहरो में चलाए गए ग्लोबल सिटीज अभियान से प्रदेश की वैश्विक छवि बदली-ए के शर्मा

बृहस्पतिवार को होने वाली इस बैठक में नगर निगम के मुख्यकर निर्धारण अधिकारी जलकल विभाग के महाप्रबंधक नगर आयुक्त और सभी जोन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और इस बैठक के माध्यम से लखनऊ के सभी जोन के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा

महापौर एवं नगर आयुक्त के साथ आयोजित हुई बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल युवा,अखिल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम,प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग,युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, लखनऊ महामंत्री अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह,सोशल प्रभारी संजय निधि अग्रवाल आलमबाग से पवन केसरवानी गौतम बुद्ध मार्ग से गुलाब गुप्ता सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *