प्रशिक्षुओं को किया गया जागरूक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 31ता॰बोकारो। अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम के निर्देशानुसार केंद्र संचालित योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(DAY-NULM) के तहत संचालित प्रशिक्षण प्रदाता संस्था ब्राइट फ्यूचर डॉट कॉम स्कील प्राईवेट लिमिटेड, आई टी. आई टी आई मोड़, चास में सहायक बावर्ची (Assistant Cheaf) जॉब रोल के 120 प्रशिक्षुओं को निदेशक, आर-सेटी, बोकारो, एवं उनके टीम द्वारा संयुक्त रूप से “मेगा जन सुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण अभियान”के तहत प्रशिक्षुओं को जागरूक किया गया। निदेशक, आर-सेटी, बोकारो द्वारा भारत सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी प्रशिक्षुओं को विस्तृत रूप से बताया गया कि किस प्रकार उक्त योजना का लाभ उनके परिवार के विकट समय में सहभागिता बनता है और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है। फेकल्टी, आर -सेटी के द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात बैंको में ऋण हेतु कैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगा, किन -किन चीजों को ध्यान में रख कर बजट बनाना है, और कितना मार्जिन मनी स्वयं लगाना है, के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया। नगर मिशन प्रबंधक, चास नगर निगम के द्वारा DAY-NULM योजना के तहत ब्याज में सब्सिडी मिलने से सम्बन्ध में बताया गया। उक्त योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को मात्र 07 फीसद ब्याज पर ही ऋण दिया जायेगा। निदेशक, आर-सेटी, बोकारो,के द्वारा प्रशिक्षुओ क़ो आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्हें प्ररित / जागरूक किया गया, ताकि महिलाए सशक्त होकर स्वच्छ समाज का निर्माण कर सके। मौके पर प्रशिक्षण प्रदाता संस्था ब्राइट फ्यूचर डॉट कॉम स्कील प्राईवेट लिमिटेड, आई टी. आई टी आई मोड़, चास के सेंटर मैनेजर, प्रशिक्षक एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे