खनन न्यूज-मे0 केशवा इण्टरप्राईजेज, बारी डाला, गिट्टी का अवैध परिवहन करने वाले ट्रक चालक गिरफ्तार,

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र –अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस एवं खनन टीम द्वारा दिनांक 07.08.2025 को समय 10.45 बजे थाना पिपरी मेन गेट के सामने चेकिंग के दौरान एक अदद ट्रक नं0-UP 64 BT 6540 मय 30.00 घन मीटर गिट्टी लदा हुआ व ट्रक चालक राम किशुन गौड़ पुत्र राम सुन्दर गौड़ निवासी ग्राम गुरमुरा, थाना-हाथीनाला, जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 29 वर्ष को चोरी से उप खनिज का परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 -158/2025 धारा-303(2), 317(2), BNS व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 4/21 खान खनिज अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 1.ट्रक वाहन सं0-UP 64 BT 6540 का स्वामी नाम पता अज्ञात, 2.स्टोन क्रेशर संचालक मे0 केशवा इण्टरप्राईजेज, बारी डाला, सोनभद्र, प्रो0 श्री प्रकाश गिरी पुत्र स्व0 केशव गिरी, निवासी सेक्टर-08, गायत्री नगर कालोनी, थाना ओबरा, बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी, खान निरीक्षक मनोज कुमार,.उ0नि0 राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी रेनुकूट, का0 सुनील कुमार चौकी रेनुकूट का0 आशीष कुमार चौकी रेनुकूट थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।










