पिस्टल, मैगजीन और गोली के साथ दो भारतीय अपराधी नेपाल में गिरफ्तार

मीडिया हाउस 20ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)– सीमा पार नेपाल के सर्लाही जिले की पुलिस ने दो भारतीय अपराधी को एक ऑटोमैटिक पिस्टल,एक मैगजीन,छह जिंदा कारतूस व एक भारतीय बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। एक गिरफ्तार अपराधी भागने लगा तो उसके पैर में पुलिस ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है। सर्लाही डीएसपी दीपेंद्र पंजियार ने बताया कि जिले के भरहथवा नगरपालिका वार्ड-6 मगर टोला में डेरा लेकर बिहार के सीतामढ़ी जिले के सहीयारा थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण सिंह के 28 बर्षीय पुत्र सन्नी कुमार सिंह व पूर्वी चंपारण के गंगापिपरा निवासी अशोक राउत के पुत्र जितेंद्र कुमार राउत नेपाल में वित्तिय कारोबार करने वाले बैंकों को अपना टारगेट बनाता था। गुप्त सूचना पर मलंगवा व भरहथवा पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात छापेमारी कर यूएसए लिखा एक 9 एमएम ऑटोमेटिक पिस्टल-1,मैगजीन एक,6 राउंड जिंदा कारतूस,एक भारतीय नम्बर बाइक के साथ दोनों भारतीय अपराधी को गिरफ्तार किया। डीएसपी पंजियार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी को जिला मुख्यालय मलंगवा ले जाने के क्रम में बसबरिया गांव पालिका वार्ड-6 के पास से जितेंद्र पुलिस वाहन से कूदकर भागने लगा तब उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी ततपश्चात गिरफ्तार हुआ। घायल अपराधी जितेंद्र का इलाज सर्लाही प्रादेशिक अस्पताल,मलंगवा में चल रहा है।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *