नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने रायबरेली भ्रमण के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

Media House लखनऊ-नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने अपने रायबरेली भ्रमण के दौरान रायबरेली क्लब में जनपद के शहरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके अन्तर्गत लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से 100 सड़कों का निर्माण/मरम्मत कार्य शामिल है। इसी प्रकार विद्युत विभाग के बिजनेस प्लान वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत 04 करोड़ 25 लाख के 07 कार्य व आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत रूपये 01 करोड़ 02 लाख के 04 कार्याे का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिये गये।

मंत्री ए के शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनपद रायबरेली का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, रायबरेली देश व प्रदेश की राजनीति का महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है। सदर विधायक अदिति सिंह के प्रयास से आज रायबरेली में बहुत ही तीव्र गति से विकास कार्य कराये जा रहे है, जिससे लोगों के जीवन को सुलभ व सरल बनाया जा सकें, इसी क्रम में आज लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत के 100 से अधिक सड़कों का नवीनीकरण/मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया है। अदिति सिंह के प्रयास से रायबरेली शहर में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अनेकों कार्य कराकर लोगों के जीवन को सुलभ बनाने के साथ रायबरेली को एक नई पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। आज से पहले जनहित के इतने सारे कार्य एक साथ कभी नहीं हुए, इन कार्याे का श्रेय अदिति सिंह को जाता है, जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो सका।

जौनपुर-मुलायम सिंह के ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड में 12 आरोपितों को मिली उम्र कैद

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 02 वर्ष में नगर पालिका रायबरेली सदर क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में 76 करोड की परियोजनायें व वर्ष 2024-25 में 73 करोड़ की परियोजनाओं के लिये धन आवंटित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभार्थियों को आवास, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत सेकड़ों लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति किया गया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी स्वदेशी की बात करते है तो यह तभी सम्भव है जब हम स्वदेशी को बढ़ावा देंगे, स्वदेशी कारीगारों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे, छोटे व्यापारियों का व्यापार बढायेगें, ऐस तमाम लोगों को मजबूत कर आत्मनिर्भर बनायेंगें। देश को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने के लिये केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है और देश को आत्मनिर्भर बनाने में उ0प्र0 ग्रोथ इंजन साबित होगा।

नगर विकास मंत्री ने घंटाघर तिराहे से लेकर मधुबन क्रॉसिंग रोड तक सड़कों के मरम्मत कार्य को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से लोगों की जाम की समस्या समाप्त होगी और आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सदर विधायक इसके लिए काफी लंबे से प्रयास कर रही थी उनके इन कार्यों की उन्होंने सराहना की और कहा कि जल्दी यह कार्य पूरे हो जाएंगे। इसके उपरांत नगर विकास मंत्री ने सदर विधायक के साथ नगर व्यापारियों के साथ संकल्प अभियान के अंतर्गत घटी जीएसटी दर का प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे न केवल व्यापारियों को अपितु आम लोगों को भी लाभ होगा।

मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि दीपावली में दीया जलाने का विरोध करने वालों को इटली एक्सपोर्ट कर देना चाहिए। वही क्रिसमस मनाया करेंगे। उन्होंने कहा कि दीपज्योति नमोस्तुते का इन्हें मतलब ही नहीं मालूम है। दीपज्योति: परब्रह्म दीपज्योति: जनार्दन। दीपो हरतु मे पापं दीपज्योति नमोऽस्तुते। अखिलेश यादव और राहुल गांधी छोटे मियाँ-बड़े मियाँ जैसे हैं। दोनों सुबहान अल्लाह हैं। एक ने बाप का अपमान किया तो दूसरे ने माँ का अपमान किया। ऐसे लोगों को रामचरित मानस में राक्षस कहा गया है। रामायण में माँ पार्वती के पूछने पर कि राक्षस कौन है भगवान शिव ने जवाब दिया है कि “मानहिं मातु पिता नहिं देवा। साधुन्ह सन करवावहिं सेवा॥ जिन्ह के यह आचरन भवानी। ते जानेहु निसिचर सब प्रानी॥” ये लोग राम के विरुद्ध हैं; मंदिर का विरोध किया। राम से जुड़ी मान्यताओं और भावनाओं को दुभाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को फेल पोलिटिकल प्रोडक्ट के रूप में म्यूजियम में रखना पड़ेगा। ऊर्जा मंत्री द्वारा मंच से प्रश्न पूछने पर जनता ने एक सुर में कहा कि बिजली अच्छी आ रही है। नगर विकास में भी ऐतिहासिक कार्य हो रहा है।उन्हेंने कहा कि वो लोग राजनीति की दुकान सजाते हैं। हम विकास का मंदिर बनाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *