वेदांता ईएसएल ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए पोंड क्लीनिंग और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 03ता॰बोकारो। वेदांता ईएसएल के पर्यावरण विभाग ने सीएसआर टीम के साथ मिल कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए तालाब की सफाई और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन 3 जून 2023 की सुबह गिद्धटांड तालाब, हुतुपाथर गांव, सियालजोरी में हुआ। लगभग 70 परिवार अपनी दैनिक घरेलू पानी की जरूरतों के लिए गिद्धटांड तालाब का उपयोग करते हैं। राम प्रवेश कुमार (क्षेत्रीय अधिकारी, जेएसपीसीबी, क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद) आशुतोष आनंद (सी.ई.) और टीम इस आयोजन के सम्मानित अतिथि थे। उनके साथ ईएसएल से वेंकटेशन आर (सीएचएसईएसओ, ईएसएल) और पर्यावरण और सीएसआर टीम भी थी। कार्यक्रम की शुरुआत आशुतोष आनंद द्वारा दिए गए स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसके बाद क्षेत्र के चारों ओर वृक्षारोपण किया गया और ग्रामीणों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए तालाब की सफाई की गई। अधिकारीयों ने संगठन की समाज के प्रति दायित्व के लगातार प्रयासों की सराहना की।वेदांता ईएसएल अक्सर अपनी नियमित पहल के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण का ख्याल रखने के लिए अपना काम करता है जो की इसकी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की एक प्रतिबद्धता है।