ग्रामीण विकास मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी घायल

मीडिया हाउस 25ता.औरंगाबाद धर्मेन्द्र गुप्ता। बिहार रकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के काफिले में चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना निकलकर सामने आ रही है।जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गाँव के पास की है। जिसमें पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है।उसके बाद उनलोगों को अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया है।बताया जा रहा है कि, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होने पटना से डेहरी जा रहे थे। जहां पटना से स्कॉट गाड़ी उनके काफिले में चल रही थी। जानकारी के अनुसार, दाऊदनगर से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो अचानक तेजपुरा नहर के पास स्कॉट की गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। उसके बाद काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया।उधर, बताया जा रहा है कि जख्मी पुलिसकर्मी नालंदा पुलिस बल के जवान हैं और मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट ड्यूटी में थे। जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं।जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों में शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की आवश्यकता देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में चालक की मौत और खलासी की स्थिति गंभीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *