Media House जम्मू/राजौरी-जम्मू-कश्मीर में आगामी विधान सभा चुनाव प्रसार को लेकर बिगुल बज चुका है। पूरे जम्मू कश्मीर विस क्षेत्रों के साथ राजौरी में आगामी विधान सभा को लेकर शहर-गांव गर्म हो चुके हैं। वहीं विकास की सोच के साथ और अच्छे और सच्चे उम्मीदवारों का घर गांव शहर में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है।
राजौरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट के दावेदार और भाजपा के राज्य सचिव विबोध कुमार गुप्ता का शहर से गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है। सोमवार शाम को विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत डन्नीदार, कप्पा खा पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने ढोल नगाड़े और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कप्पा खा राजौरी में आयोजित जनसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता वरुण चंदन द्वारा की गई। इस मौके पर अन्य लोगों के साथ महिलाएं भी मौजूद थी। और फूल मालाएं पहना कर विबोध गुप्ता का स्वागत किया गया।
लोगों ने कहा कि क्षेत्र की बेहतरी की जो सोचे रखता हो हम उनके साथ हैं पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता आगामी चुनाव में हमारे विधायक होंगे। और जम्मू कश्मीर के मंत्री भी। हमारे गांव को शहर से जोड़ने का काम भाजपा ने किया। पक्की सड़क बनने और विकास का श्रेय पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता जी को जाता है। और आगामी चुनाव में एमएलए बनने पर विकास होगा। कप्पा खा में जनसभा को संबोधित करते हुए विबोध गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में पानी , सड़कों के साथ एजुकेशन की बुनियाद को और पक्का किया जाएगा। सरकारी योजनाओं को बड़ा दिया जाएगा। इसी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र ( इंडस्ट्री एरिया) में लाया जाएगा। इंडस्ट्री आने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा भाजपा पार्टी वो जमात जो बिना किसी भेदभाव को देख क्षेत्रों का विकास की सोच रखती है। मेरे लिए सब एक हैं। और आप लोग मेरा साथ दें, जीत होने पर क्षेत्र के विकास को चार चांद लगा देगें। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी योजनाओं का लाभ हर कोई ले रहा है। योजनाओं को बड़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर विधान सभा सीमावर्ती क्षेत्र राजौरी शहर, डन्नीदार, कप्पा खा, दनोर आदि के लोग मौजूद थे। बता दें कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है दावेदार मैदान में कूद चुके हैं तो वोटरों ने भी दावेदारों को परखना शुरू कर दिया है कि उनके क्षेत्र का विधायक कैसा हो। इसको लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अनिल भारद्वाज.
…