टंकी में लगे पाइप से भरभरा कर नीचे गिर रहा पानी, टंकी भरने में लग रहा 2 दिन का समय

Media House अवधेश पाण्डेय गोरखपुर-सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया ब्लाक अंतर्गत मीरपुर ग्राम वासी जल जीवन मिशन योजना का नहीं ले पा रहे लाभ 2016 में शुद्ध पानी पीने के लिए मीरपुर वासियों के लिए पानी की टंकी बनाकर घर-घर पानी की सप्लाई देकर जिम्मेदार हुए अपने जिम्मेदारी से निवृत्ति एक वर्ष बाद घर-घर पहुंचने लगी टोटियों से दूषित पीला पानी ग्रामीणों के शिकायत पर निवर्तमान जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देश पर रिबोर कर लगाया गया नया मोटर रिबोर कराया 6 इंच की जगह 4 इंच पाइप से जिससे पानी की टंकी दो दिन में नहीं भर पा रहा और टंकी के पास से पाइप फटने से भरवारा कर पानी गिर रहा पानी नीचे मीरपुर निवासियों को शुद्ध पानी नही हो रहा नसीब जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा संबंधित अधिकारियों को 4 इंच के रिबोर पाइप को 6 इंच में करने का दिया निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं पढ़ रहा कोई फर्क। प्रदेश में आज भी अनेक ऐसे गांव व कस्बे है जहाँ पर लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है कई ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोग आज भी ढोढी का पानी पीने के लिए उपयोग करते है, क्योंकि दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं अधिकारियों के लापरवाही के कारण नहीं पहुंच पाती हैं जहां पहुंच गया वहां दूषित पानी ग्रामवासी पीने के लिए हो रहे मजबूर यदि किसी तरह योजनाएं पहुँच भी जाए तो योजना के लिए मिलने वाली शासकीय राशि का बंदरबाट नीचे से ऊपर तक के अधिकारी कर्मचारी हजम कर जाते है जिसका नतीजा यह होता है कि विभिन्न योजना से संबंधित कार्य आधे अधूरे में बंद हो जाते है ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी पानी की होती है बरसात के मौसम में किसी तरह तो पानी मिल जाता है लेकिन गर्मी के मौसम में आस-पास के छोटे नाले सूख जाने के कारण लोगों को लम्बी दूरी तय कर पानी की व्यवस्था अपने परिवार के लिए करनी होती है। मीरपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य कराए गए, लेकिन इस योजना में भी आपसी मिलीभगत कर घटिया तरीके से निर्माण कार्य कराए जाने के कारण रिबोर कराए गए 6 इंच की जगह 4 इंच पाइप से कराया गया जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने निर्देशित किया की चार इंच को 6 इंच में बदल दिया जाए और टंकी के पास से भरवारा कर गिर रहे पानी को बंद किया जाए तथा जगह-जगह क्षतिग्रस्त पाइपों को दुरुस्त किया जाए कुछ जगहों पर तो क्षतिरस्त पाइपों को दुरुस्त कर दिया गया लेकिन 4 इंच पाइप को 6 इंच में अभी तक नहीं बदल कर किया गया और पानी की टंकी से भरवारा कर गिर रहे पानी को भी अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया जिससे मीरपुर निवासियों को पीला दूषित पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा जिससे अधिकारियों और सरकार के दावे फ्लॉप हो रहे घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का यह हाल सीएम सिटी का है और जनपदों में क्या हाल होगा।

जुगैल, कुकर्म मामले को लेकर-लीपापोती व सुनवाई न होने के बाद पीड़िता पहुची पुलिस अधीक्षक के दरबार में.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *