वर्षों से चालू होने का इंतजार, कौन करेगा चनपटिया चीनी मिल का उद्धार, अब वादों पर नहीं रहा ऐतबार

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतियाः* जिस चीनी मिल की मशीनें जब शोरगुल करती थीं तो किसानों के दिल बल्लियों उछलने लगते थे. जो मिल पूरे इलाके के किसानों के घर में खुशहाली का जरिया थी वो आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. 30 साल हो गये मिल के बंद हुए,हर चुनाव में ये मिल बड़ा मुद्दा रही, लेकिन कोई ऐसा नहीं आया जो मिल की मुर्दा हो चुकी मशीनों को संजीवनी दे सके.

*1932 में हुई थी चनपटिया चीनी* मिल की स्थापनाः बिहार की सबसे पुरानी चीनी मिलों में शुमार चनपटिया चीनी मिल की स्थापना 1932 में श्री सूर्या सुगर मिल वर्क्स ने की थी. ये मिल 58 सालों तक इलाके के किसानों के घर खुशियां बांटती रही, लेकिन 1990 में चीनी मिल की दुर्गति शुरू हुई और शुरू हुआ किसानों का दुर्भाग्य.

*1994 में लग गया तालाः* 1990 में शुरू हुई दुर्गति की कहानी 4 सालों में पूरी हो गयी और 1994 में चीनी मिल में ताला लग गया. चार साल बाद 1998 में एक कोशिश हुई इसे30 को-ऑपरेटिव के जरिये फिर से जिंदा करने की. तबतक देर हो चुकी थी. मिल प्रबंधन और किसानों में सामंजस्य नहीं बैठ पाया और प्रयोग पूरी तरह फेल हो गया.
*चुनाव दर चुनाव फेल होते गये वादेः* लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव, हर चुनाव में यहां आनेवाले नेता एक वादा जरूर करते हैं कि इस बार जीते तो चनपटिया चीनी मिल के बीते दिन लौट आएंगे. लेकिन चुनाव बाद नेताजी को अपना वादा याद कहां रहता है ? नेताओं के झूठे वादों पर भरोसा करते-करते इस मिल ने दम तोड़ दिया है.
*मुख्यमंत्री का वादा भी हुआ फेलः* 2019 के लोकसभा चुनाव में नेताओं ने इस मिल की चिमनी से धुआं उगलवाने का वादा किया था. 2020 के चुनाव के दौरान जब सीएम नीतीश कुमार ने खुद चनपटिया चीनी मिल चालू कराने का वादा किया तो 20 हजार से अधिक किसानों के दिलों में उम्मीदों की एक लौ जली, लेकिन सभी वादे छलावे साबित हुए.

समस्ती गांव में रफ्तार का कहर तीन बच्चों पर बरपा.पूजा करने जा रहे तीन बच्चों को ट्रक ने कुचला जिससे एक बच्चे की मौत, जबकि दो अन्य बालक जख्मी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *