‘‘उ0प्र0 गौरवसम्मान’’ हेतु नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगें।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष: 2024-25 के अन्तर्गत ‘‘उ0प्र0 गौरवसम्मान’’ हेतु नामांकन उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावो ंजिन्होने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा: कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले को ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान’’ से अलंकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि  जनपद सोनभद्र के इच्छुक व पात्र महानुभावों से अपेक्षा है कि ‘‘उ0प्र0 गौरवसम्मान ’’ हेतु नामांकन वेबसाइट https://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर निर्धारित प्रारूप पर आॅनलाइन भरकर उसकी प्रति आॅफलाइन में 15.11.2024 तकजिला युवाकल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय विकास भवन, सोनभद्र कमरा नं0-68 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।

पोलिंग पार्टी रवाना-सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये-जिला निर्वाचन अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *