दर्द से छटपटाती गाय के लिए विश्व हिंदू परिषद एव बजरंग दल के कार्यकर्ता बने मसीहा, पैर का किया इलाज

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बैरगनिया सीतामढ़ी। विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक गाय दो दिनों से बैरगनिया ओफिस घाट पर लावारिस स्तिथी में लगभग दो दिनों से परा हुआ दरअसल, इस गाय की हालत खराब हुई, तो उसके मालिक ने इलाज की जगह उसे बेसहारा सड़क पर छोड़ दिया. रितेश गुप्ता एवम वीरेन्द्र पटेल के नेतृत्व सभी कार्यकर्ता ऑफिस घाट पहुंचे तो उन्होंने देखा गौ का पैर टूटा हुआ एवम पैरों से खून निकल रहा था तो तुरंत इनलोगों ने मवेसी डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराया गाय की हालत इतनी खराब थी कि उसके एक पैर में गहरा जख्म था, जिसमें कीड़े पड़ गए थे.देश में गौरक्षा के लिए बड़े-बड़े बयान दिए जाते हैं, लेकिन सड़कों पर बेसहारा घूमने वाली गायों की फिक्र करने वाले कम ही मिलते हैं. इस दिशा में बैरगनिया के कुछ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जो किया वो अपने आप में मिसाल है. युवकों ने दर्द से छटपटाती गाय का इलाज किया और उसका पैर कटने से बचाया. गाय के जख्म को साफ करने के बाद उसकी मरहम-पट्टी की गई.गाय की लगातार देखभाल करने से उसे आराम मिला. अगर सही वक्त पर इलाज नहीं मिलता, तो उसका पैर काटने की नौबत आ सकती थी. गाय चलने लायक हो गई उसके बाद गौशाला ले गए तो गौशाला के मैनेजर द्वारा गाय को रखने से इनकार कर दिया जो बिलकुल गलत है आखिर गाय गौशाला में नही रहेगी तो कहा रहेगी।विषय विचारणीय है गौशाला कमिटी इस पर विचार करे साथ ही इस पुनीत कार्य को करने के लिये विश्व हिन्दू परिषद एवम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लोगो ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया

तांती ततवा अपने आरक्षण वापसी की लड़ाई लड़ेगी: ई० आईपी गुप्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *