पूजा वस्त्रकर, आशा शोभना चोट के कारण डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर

मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस की सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लेगस्पिनर आशा शोभना चोट के कारण पूरे डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह मुंबई में पारुणिका सिसोदिया और बेंगलुरु में रेलवे की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ नुज़हत परवीन को शामिल किया गया है। पारुणिका हाल ही में मलेशिया में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की ख़िताबी जीत का हिस्सा रही थीं।

मुंबई की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने सीजन से पहले प्रेस कांफ़्रेंस में कहा था कि वस्त्रकर टीम के लिए एक “बड़ी खिलाड़ी” हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बाएं हाथ की फिंगर स्पिनर सिसोदिया वस्त्रकर की सीधी जगह नहीं भर सकतीं, लेकिन उनका हालिया फ़ॉर्म मुंबई के लिए अच्छी ख़बर है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में कुल पांच विकेट लिए थे, जिससे भारत लगातार दूसरी बार चैंपियन बना।

राजस्थान की सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षिता माहेश्वरी वस्त्रकर की अधिक उपयुक्त रिप्लेसमेंट हो सकती थीं। पिछले सीजन के अंडर-23 महिला वनडे ट्रॉफ़ी में उन्होंने 23 विकेट लिए थे, जो टूर्नामेंट में दूसरी सबसे अधिक संख्या थी। उन्होंने मिज़ोरम और ओडिशा के ख़िलाफ़ दो हैट्रिक भी ली थीं।

दूसरी ओर, आशा की अनुपलब्धता बेंगलुरु की मुश्किलें और बढ़ा रही है। टीम पहले से ही श्रेयंका पाटिल और एलिस पैरी की फ़िटनेस को लेकर चिंतित है। आशा ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 7.11 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे, जो बेंगलुरु को पहली बार डब्ल्यूपीएल ख़िताब दिलाने में अहम साबित हुए थे।

यूपी बार काउंसिल ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान

पांच टी20 खेल चुकीं परवीन, ऋचा घोष के बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी। उन्होंने इस सीजन की सीनियर महिला टी20 ट्रॉफ़ी में रेलवे के लिए 101.51 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए थे।

डब्ल्यूपीएल 2025 का आगाज 14 फ़रवरी को होगा, जहां गत विजेता बेंगलुरु का मुकाबला वडोदरा में गुजरात जायंट्स से होगा।

–आईएएनएस

आरआर/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *