मोतिहारी निवासी योग गुरू शैलेन्द्र गिरी को कुम्भ मेले मे दिल्ली कालिका मंदिर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया।

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी मोतिहारी l कुम्भ मेला प्रयागराज मे बिहार के सबसे प्राचीन सोमेश्वरनाथ धाम मंदिर अरेराज द्वारा आयोजित योग ध्यान शिविर के तीसरे अमृत स्नान के उपरांत श्री कालिका मंदिर दिल्ली के अध्यक्ष एवं श्री वैष्णोदेवी ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री बीरेंद्र भगत एवं उनके परिवार के द्वारा योग गुरू शैलेन्द्र गिरी को एक साथ 5 अंतराष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया गया । इसके लिए श्री सोमेश्वरनाथ धाम के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाडा के महामंडलेश्वर पूज्य श्री रविशंकर गिरि एवं प्रयागराज मे उपस्थित संतो के प्रति चंपारण के आध्यात्मिक एवं धर्म परायण लोगो ने आभार प्रकट करते हुये योग गुरू शैलेंद्र गिरी को बधाई दी ।बधाई देनेवालो मे ब्रह्माकुमारी वीभा,बीके अनिता,अशोक वर्मा ,योग शिक्षिका पूजा,वरिष्ठ अधिवक्ता शिवपूजन राउत, संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिन्हा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व एडीओ शिवकुमार साहू आदि है।

अमेरिका से भारतीय की अपमान जनक वापसी , सरकार की चुप्पी निंदनीय: गप्पू राय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *