आपने अलग-अलग तरह के गोलगप्पे या पानीपुरी खाई होगी, लेकिन पानीपुरी का ये अवतार शायद ही आपने कहीं देखा होगा
मीडिया हाउस 15ता.आपने अलग-अलग तरह के गोलगप्पे या पानीपुरी खाई होगी, लेकिन पानीपुरी का ये अवतार शायद ही आपने कहीं देखा होगा।
गुजरात के अहमदाबाद में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता ने पानी पुरी को नए अवतार में पेश किया है। इस पानी पुरी में आलू और पानी की जगह सूखे मेवे जैसे की बादाम, काजू, पिस्ताऔर ठंडई शामिल है, जिन्हें सोने की थाली में सोने और चांदी की पन्नी के साथ परोसा जाता है। एक फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर इस पानी पुरी का विडियो शेयर किया जिसपर यूजर्स मिलीजुली प्रतिक्रियां दे रहे हैं। कुछ क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ पारंपरिक पानी पुरी के वास्तविक स्वाद को बर्बाद करने पर सवाल उठा रहे हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे