मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 16ता.गुजरात के भावनगर में एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टर पर जानलेवा हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है. तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पीड़ित डॉक्टर ने आईसीयू में घुसने से पहले तीनों आरोपियों को अपने जूते उतारने के लिए कहा था, जिस पर वे नाराज हो गए. गाली गलौच के बाद पीड़ित को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सिहोर शहर के श्रेया अस्पताल में हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना 12 सितंबर को हुई, जब आरोपी एक महिला का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे, जिसके सिर में चोट लगी थी. जब वे आपातकालीन कक्ष में दाखिल हुए, तो डॉक्टर ने उनसे जूते उतारने को कह दिया. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.