गुजरात के राजकोट में ढाई साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते पत्थर निगल गया
मीडिया हाउस 11ता.गुजरात के राजकोट में ढाई साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते पत्थर निगल गया. जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. मासूम के पिता अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे और X-ray से पता चला कि सांस की नली में एक 8-9 mm का पत्थर काफी अंदर फंसा हुआ है.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
जिसकी वजह से उनकी सांस की नली में सूजन आ गई थी और उसकी खांसी नहीं रुक रही थी. ENT सर्जन डॉक्टर हिमांशु ठक्कर ने बताया कि जब बच्चा उनके पास आया तो उसका ऑक्सीजन लेवल 70 प्रतीशत तक नीचे गिर चुका था.X-ray से पता चला कि पत्थर काफी नीचे फंसा हुआ था इसके बाद ब्रोनकोस्कोपी ऑपरेशन से पत्थर को बाहर निकला गया.