युवक की गला घोट कर हत्या.दोस्तों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.बिहार। बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर पैसा के लेनदेन को लेकर सुरेंद्र कुमार अंशु नामक युवक की हत्या कर दी गई. यह घटना शनिवार रात की है. घटना की जैसे ही जानकारी मखदुमपुर थाने की पुलिस को मिली उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.परिजनों का कहना है कि सुरेन्द्र को उसके दोस्तों ने शाम को बुलाया था. मखदुमपुर बाजार के पास ही स्थित महम्मदपुर ठाकुरबाड़ी के पास दोस्तों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान उन लोगों ने युवक की गला घोट कर हत्या कर दी. पुलिस को जब सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी के साथ ही दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इधर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है.

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई,मंदिरों में लोगों की भीड़ जुट रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *