युवा हुंकार मंच का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.बेतिया पश्चिमी चंपारण।आज समिल्लित रूप से कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, किसान कांग्रेस, अल्प संख्यक कांग्रेस, प्रखंड नरकटियागंज व गौनाहा कांग्रेस कमिटी का बैठक किया गया जिसमें बेहतर भारत की बुनियाद भारतीय युवा कांग्रेस के तहत बिहार के प. चंपारण जिले में युवा हुंकार मंच का आयोजन करने के लिए आज इस बैठक में युवा हुंकार मंच का आगाज़ किया गया मंच को संचालित कर रहे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशिक जमाल ने कहा बेहतर भारत बनाने के लिए राजनीति में युवाओं को आगे आना और अपनी हिस्सेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा भाजपा सरकार द्वारा युवाओं, किसानों, छात्रों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कांग्रेस तथा I.N.D.I.A गठबंधन को हाथ से हाथ जोड़कर मजबूती प्रदान करे बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुभान अली ने कहा अपने प्रखंड गौनाहा में युवा हुंकार मंच का आयोजन कर युवाओं के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूती प्रदान किया जाए क्योंकि युवा राजनीति मे आयेंगे तब ही भाजपा की सरकार को हटाया जा सकेगा और 2024 में श्री राहुल गांधी जी को भारत के प्रधानमंत्री के पद पर शुशोभित किया जाएगा। साथ ही इस बैठक में उपस्थित रहे अल्प संख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो. अबुलैश जी के द्वारा गौनाहा अल्प संख्यक कांग्रेस प्रखंड कमिटी का गठन किया गया जिसमें नदीम फिरोज़ को अल्प संख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस गौनाहा का प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया जिसमें नदीम फिरोज़ के द्वारा अल्प संख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी जी का जन्मदिन भी केक कटरकर मनाया गया । बैठक में उपस्थित रहे प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गौनाहा शकील अहमद, प्रखंड महासचिव राज कुमार महतो, युवा कांग्रेस प्रखंड महासचिव अभिजीत शर्मा, युवा कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नारकटियागंज अमजद अली, किसान कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेसी नेता डा नौशाद आलम, अमीर खान, शौकत अली, मुगलेआजम, विकास, नितेश, करण, मुकेश इत्यादि लोग मौजूद रहे