ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल्ला बोर्ड के सदर मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी साहब का इंतकाल

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.लखनऊ-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल्ला बोर्ड के सदर, दारुल उलूम नदवतुल उलेमा के नाज़िम, आलमी शोहरत याफ्ता, मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी साहब का 94 वर्ष की उम्र में आज इंतकाल हो गया। (इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन) अल्लाह तआला मरहूम की मगफिरत फरमाये और जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुक़ाम अता फरमाये,पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने हज़रत मौलाना के इंतिक़ाल पर गहरे अफ़सोस का इज़हार किया है आपके इंतिक़ाल को उम्मते मुस्लिमा के लिए ना क़ाबिले तलाफ़ी नुकसान बताया है, अनीस मंसूरी साहब ने हज़रत मौलाना के लिए दुआ भी कीं और अपने तमाम लोगों से हज़रत के लिए दुआ -ए -मगफिरत की दरख्वास्त की है, मौलाना ने दारुल उलूम नदवा में आखिरी सांस ली, रात 10 बजे आज नदवा में नमाज़ ए जनाजा और कल सुबह 8 बजे रायबरेली उनके पैतृक गांव में तदफीन होगी,

जलशक्ति मंत्री की अध्यक्षता में पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग के अभियंता का किया गया स्थानांतरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *