खदान में अनियंत्रित ब्लास्टिंग.! मना करने पर पट्टाधारक लेखपाल की मिलीभगत से बस्ती खाली कराए जाने की साजिश से ग्रामीणों में आक्रोश, राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.!
ब्लास्टिंग पर नियंत्रण हो व फर्जी हस्ताक्षर कराने वाले लेखपाल, पट्टा धारक व अन्य लोगों पर हो सख्त कार्यवाही हो.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 14ता.लखनऊ/सोनभद्र-जनपद सोनभद्र के बारी डाला लंगड़ा मोड़ स्थित संचालित पत्थर खदान में प्रतिदिन अनियंत्रित विस्फोट से आसपास का इलाका दहलने, कंपन होने, घरों मकान में दरार पड़ने, क्षतिग्रस्त होने.! आसपास के बस्तियों में बार बार पत्थर गिरने.! ग्रामीणों के घायल होने व परिवार बच्चों की जान व सुरक्षा को लेकर परिजनों में भय व्याप्त होने.! डीजीएमएस द्वारा खदान व बस्ती का निरीक्षण करने व बस्ती मे पत्थर आने को लेकर ग्रामीणों द्वारा के मना करने पर पट्टा धारक द्वारा साजिश रचने, पट्टा धारक लेखपाल अन्य सहयोगी लोगों की मिलीभगत से ग्रामीणों को गुमराह कर फर्जी हस्ताक्षर कराए जाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.? आक्रोशित ग्रामीणों ने संजीव कुमार गौड़ (राज्य मंत्री) के आवास पर पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम राज्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए बस्ती की समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की.! राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी को फोन कर मामले की जांच कराए जाने की बात कही। मंत्री के आश्वासन पर ग्रामीणों जब घर वापस लौटे, घर के बाहर बैठे थे तभी पुनः खदान में अनियंत्रित विस्फोट होने से बस्ती में कई जगह पर पत्थर गिरने से बाल बाल ग्रामीणों की जान जाने से बची.? आक्रोशित ग्रामीणों ने बस्ती की सड़क जाम कर पट्टा धारक पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे मामला तूल पकड़ता देख मौके पर पहुंचे चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत, डाला पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने लोगों को बताया की यह मामला विभाग का है उच्च अधिकारियों से वार्ता किये जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया।

