बोकारो जिला दुकानदार संघ का 13वाँ वार्षिक महासम्मेलन 18 फरवरी को

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12 ता.बोकारो – बोकारो जिला दुकानदार संघ द्वारा सेक्टर 9 में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी कार्यकारिणी सदस्य व ब्रान्च कमिटी के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रेस कान्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान ने कहा कि “बोकारो जिला दुकानदार संघ का 13वाँ वार्षिक महासम्मेलन 18 फरवरी को सेक्टर 4 जन्माष्टमी मैदान (LIC) मजदुर मैदान के सामने मनाया जाएगा। पुरे शहर के फुटपाथ दुकानदारों में उक्त कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। प्रेस के संबोधन में संघ के महासचिव रामू भाई ने कहा कि सेक्टर के अन्दर रहने वाले सभी दुकानदारों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है। इस सूची के संकलन में शहर के सभी फुटपाथ दुकानदारों को संघ का सदस्यता कार्ड दिया जा रहा है। संघ के कोषाध्यक्ष निक्कू सिंह ने कहा कि वर्ष 2015 में बोकारो इस्पात संयंत्र के साथ बोकारो जिला प्रशासन के मध्यस्थता में संघ के साथ लिखित त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति के आधार पर स्थायी करण का समय आ गया है। श्री सिंह ने शहर के सभी दुकानदारों से अपील किया कि 18 फरवरी के पहले एक -एक दुकानदार संघ के पदाधिकारीयों से मिलकर अपनी सदस्यता संख्या अवश्य ले लें तथा बीएसएल व जिला प्रशासन द्वारा मांगी गई सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करा ले।
•संघ के उपाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इस सूची के बाद संघ द्वारा पुन: कोई सूची नहीं बनाई जाएगी। पुलिस लाइन से लेकर सभी सेक्टर के दुकानदार अपना नाम अवस्थ दर्ज करा लें। ध्यान रहे फर्जी दुकानदार का नाम अंकित ना हो।
• संघ के अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि वार्षिक सम्मेलन 18 फरवरी को शनिवार के दिन मनाया जा रहा है जिस दिन महाशिवरात्री का योग्य संगम भी है। श्री खान ने कहा कि शहर के सभी फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखकर मजदुर मैदान के सामने फिल्ड में प्रात: 10 बजे पहुँचेगें तथा तथा भारी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के तौर पर सांसद पशुपति नाथ सिंह, तथा बोकारो विधायक विरंची नारायण उपस्थित रहेगें। साथ में जिला प्रशासन बोकारो, व बोकारो इस्पात संयंत्र तथा पुलिस पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है। संघ के इस कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घोष के साथ हिन्दुस्तान के सभी राज्यों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर डाॅ पी नैयर प्रदेश अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, कुंदन कुमार, दिनेश इका, नंद किशोर, जयन्त, महेन्द्र, सुनिल, जनार्दन सिंह, नौसाद, रोहित, साजिर आलम, मुर्शीद, टुनटुन, सतिश, संतोष, अईनुल, सत्तार भाई, ए० पी० गुप्ता आशीष, मिथिलेश, सुदामा यादव, सत्यप्रकाश तिवारी
सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

"झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का लाभ अब 18 वर्ष से ही मिलेगा-हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *