स्कूली बच्चों को लेकर बैरगनिया स्थानीय प्रशासन को नहीं है किसी प्रकार की कोई चिंता और ना अभी तक नही उठाया कोई ठोस कदम

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 19ता.सीतामढी बैरगनिया। नगर परिषद के शिवालय मंदिर रोड में 2 प्राइवेट स्कूल है चाणक्य अकैडमी इंपिरियल अकैडमी दोनों प्राइवेट स्कूल होने के बाद भीकई गोदाम भी है जिसके कारण दिन भर जाम लगा रहता है कम से कम स्कूली बच्चों के छुट्टी के समय में भी जाम नहीं रहना चाहिए चारों तरफ दुकान है साइकिल मोटरसाइकिल मालवाहक वाहक गाड़ियों से लोग परेशान हैं। तेज गर्मी और धुप के मौसम में छोटे-छोटे बच्चे जिनके अभिभावक उनके साथ स्कूल से बच्चो को लेकर नहीं जाते हैं जिनके अभिभावक स्कूल से बच्चों को लेकर घर जाते हैं वह भी 10,15,20,30 मिनट तक जाम में फंसे रहते हैं। पर नगर परिषद बैरगनिया के सभापति और पदाधिकारीयो की इन स्कूली बच्चों को लेकर कोई चिंता नहीं है । बहुत बुरा हाल हो चुका है बैरगनिया का। पहले बैरगनिया नगर पंचायत था लेकिन बाद में नगर परिषद का दर्जा मिल चुका है और अभी तक विकास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया