चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत 119 बच्चों को किया गया है चिन्हित, शीघ्र बच्चों तथा उनके अभिभावकों को किया जायेगा लाभान्वित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.बेतिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई अभय कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, आइसीडीएस नीना सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में चाईल्ड हेल्प लाइन, चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन, परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वृहत आश्रय गृह, बालिका गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पर्यवेक्षण गृह सहित एनसीपीसीआर से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुयी।

समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई अभय कुमार ने बताया कि परवरिश योजना के तहत 563 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही अन्य चिन्हित बच्चों को शीघ्र लाभान्वित कर दिया जायेगा। चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत 119 बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है था उन्हें शीघ्र ही लाभान्वित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि परविरश योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस योजना के क्रियान्वयन में तत्परता दिखायी जाय। 563 बच्चों को इस योजना से आच्छादित किया गया है, यह अच्छी बात है। शेष चिन्हित बच्चों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत चिन्हित 119 बच्चों को अविलंब लाभान्वित किया जाय। बच्चों के लिए विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि बालगृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान तथा पर्यवेक्षण गृह का विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए संचालन कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कुमारबाग में निर्माणाधीन वृहत आश्रय गृह का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु नियमित रूप से अनुश्रवण एवं समीक्षा की जाय।

यादव और मुस्लिम का काम नहीं करेंगे' के बयान पर सीतामढ़ी सांसद का पुतला दहन, कुशवाहा पर भी दिए बड़े बयान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *