लौरिया सेंट्रल बैंक की की अव्यवस्था से ग्राहक परेशान, अक्सर रहता है लिंक फेल
मीडिया हाउस 11ता.बेतिया । लौरिया ब्लाक मुख्यालय के सेंट्रल बैंक में इस समय ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक में बैठे अधिकारी ना ही बैंक का स्टेटमेंट निकाल रहे हैं और ना ही बैंक पासबुक प्रिंट हो पा रहा है जिससे कस्टमर को कॉपी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बैंक का स्टाफ कस्टमर से भी गुस्से में बात कर रहा है कोई अधिकारी बात भी नहीं रहा है कि आखिर बैंक में हो क्या रहा है इस तरह से माना जाए तो बैंक कर्मचारियों की मनमानी चल रही है इस पर उपभोक्ता प्रबंधन के ऊपर नाराजगी भी जाहिर करते हैं। उधर बैंक का लिंक भी अक्सर फेल रहता है। । इस अव्यस्था के कारण ग्राहकों के गुस्से का सामना बैंक प्रबंधन को करना पड़ता है। वही एक बाल्मीकि कुमार नाम का कस्टमर लगातार चार दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहा है उसका नही बैंक का पासबुक प्रिंट हो पा रहा है और ना ही उसका बैंक स्टेटमेंट निकाला जा रहा है इससे उसकी नाराजगी इस बैंक से दिख रही है और इस बैंक के कामों से वह नाखुश दिख रहा है