3 ट्रेनों की टक्कर में 261 की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा घायल,उच्च स्तरीय जांच के आदेश,

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 3ता.ओडिशा-बालासोर में 3 ट्रेनों की टक्कर में 261 की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा घायल हो गए। एयरफोर्स, NDRF, पुलिस समेत कई एजेंसियां रातभर से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

उन्होंने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे हुआ।भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 9 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। हादसे के बाद 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई। 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों के साथ पूरे घटनास्थल की जानकारी ली और रेस्क्यू कार्यों को भी देखा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना इस सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा है और सच्चाई का पता लगाने के लिए उचित जांच की आवश्यकता है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी पहुंचेंगे। हादसे के बाद ओडिशा में हड़कंप बच गया। बालासोर में अस्पतालों में बड़ी संख्‍या में लोग ब्लड डोनेट करने के लिए उमड़ पड़े।

यूनाइटेड जनता दल पार्टी की तमिलनाडु राज्य महासमिति की बैठक तिरुनेलवेली में हुई

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा – 033 26382217
खड़गपुर – 8972073925, 9332392339
बालासोर – 8249591559, 7978418322
शालीमार – 9903370745
संतरागाची – 8109289460, 8340649469
भद्रक – 7894099579, 9337116373
कटक – 8455889917
भुवनेश्वर- 06742534207

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *