पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा तैयार 35 से 40 फीट का रावण का किया जाएगा पुतला दहन

आतिशबाजी के अलावा भव्य सांस्कृतिक, कलाकार करेगें अपनी कला का प्रदर्शन
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 04ता०बोकारो। रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक बैठक बोकारो के सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर के होटल बीकानेर में शिव कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 15 साल बाद रावण दहन मनाने के कार्यक्रम को लेकर 23 अक्टूबर दिन सोमवार को सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में रावण दहन कार्यक्रम संध्या 3 बजे से किया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।
अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताते हुए कहा की 35 से 40 फीट की रावण की प्रतिमा पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही है। इस बार के कार्यक्रम में आतिशबाजी के अलावे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आए और स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति विहार के संरक्षक बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षा में किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश्वर सिंह, शंभू नाथ सिंह (सचिव) नवीन कुमार सिंह, कमलनाथ उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंह, कुंदन कुमार, आनंद कुमार सिंह, मंटू सिंह, सुनील कुमार,बिनेश्वर बम, अनुष्का मनोज कुमार शर्मा उमेश कुमार वर्मा, ओम प्रकाश, जनार्दन राजवंश डॉ संजय कुमार सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे।