चास में भाडे के मकान में अड्डा, ठग गिरोह कर रहा था लोन दिलाने के नाम पर ठगी, 4 गिरफ्तार अन्य की तालाश जारी।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 02ता०बोकारो :  लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को बोकारो चास थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सभी ठगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। चास थाना में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम वं चास डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया है कि बोकारो पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चास के शांति नगर स्थित किराये के एक मकान में बाहर से आये हुए कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जी पहचान पत्र एवं दस्तावेज तैयार कर आम लोगों के साथ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया जा रहा है उक्त सूचना के आलोक में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शांतिनगर स्थित नयन कुमार के मकान में किराये पर रहने वाले अबिनाश कुमार के कमरा में छापमारी किया गया, जहां उनके अलावे एक अन्य व्यक्ति रवि कुमार साहनी उपस्थित पाया गया दोनों व्यक्ति एवं कमरा की तलाशी लेने पर ठगी से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किया गया।  उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी करते हुए उनदोनों के अन्य दो साथी राहुल सिंह एवं गोलु कुमार को चन्द्रा टॉकीज के पास से ठगी करने हेतु प्रयोग में लाये जा रहे ए०टी०एम०, बैंक खाता, सिम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया तथा उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्राथमिकी अभियुक्त अबिनाश कुमार पूर्व में भी ठगी के अन्य तीन कांडों में जेल जा चुका है।

जप्त सामान : मोबाईल:- 05 पीस,बैंक पासबुक 12 पीस, ए०टी०एम०- 43 पीस ,बैंक चेकबुकः 06 पीस,पैन कार्ड:- 08 पीस, आधार कार्ड:- 17 पीस,वोटर आई० कार्ड:- 01 पीस,सिम कार्ड:- 18 पीस,पेन ड्राईव 01 पीस, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड:- 01, बायोमेट्रिक मशीनः-01 पीस,लैपटॉप चार्जर:- 01 पीस,आधार इनरॉलमेंट/अपडेट फार्म: 10 पीस,डायरी:-01 पीस पुलिस ने सामान जप्त किया है।

कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में तीन दिवसीय झारखंड स्टेट रिफ्रेश कबड्डी वर्कशॉप का आयोजन

गिरफ्तार अभियुक्त : अबिनाश कुमार, उम्र करीब 37 वर्ष, पिता-जनक कुमार सिंह, पता-मकान सं0-686, सरस्वती नगर (चास ब्लॉक के पीछे), थाना-चास,
रवि कुमार साहनी, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-राजेन्द्र साहनी, ग्राम-फुसरो बहराडीह बस्ती, थाना-बेरमो, राहुल सिंह, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-संतोष सिंह, ग्राम-छटनीटांड बालीडीह, थाना-बालीडीह,गोलु कुमार, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता-सतन राम, पता-बंसीडीह, थाना-चास, जिला-बोकारो सभी चारो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

छापामारी दल में शामिल: प्रवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, खुर्शीद आलम, चास थाना, पु०अ०नि० संदीप कुमार, चास थाना,पु०अ०नि० अजय कुमार सिंह, चास थाना,स०अ०नि० प्रभात किरण कोकिल, चास थाना,आ0/1132 पंकज कुमार,आ0/38 मनोज महतो, दोनों तकनीकी कोषांग, बोकारो एवं थाना रिजर्व गार्ड बल मौजूद थे।
.…….बोकारो में जिस तरह आए दिन चास थाना इलाके में अपराधी अपना अड्डा बनाकर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर ठगी करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस भी ऐसे अपराधियों को दबोचने के लिए कमर कर चुकी है बीते पूर्व दोनों पूर्व भी ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चास थाना पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने का काम किया था और एक बार फिर पुलिस ने ऐसे अपराधियों को दबोचते हुए सभी को जेल भेजने का काम किया है लेकिन कहा जाए तो आए दिन चास थाना इलाके में ऐसे अपराधी किराए का मकान लेकर बड़ी आसानी से अपना अड्डा बनाकर गिरोह चलाने का काम कर रहे हैं इस पर भी पुलिस को लगाम लगाने की सख्त जरूरत है जिससे अपराधियों पर लगाम और अपराध पर कंट्रोल हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *