एक्सपायरी सुई देने से एक स्नातक की छात्रा की हुई मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.आरा। आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में एक्सपायरी सुई देने से एक स्नातक की छात्रा की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अपरा-तफरी का मची रही। जानकारी के अनुसार मृत छात्रा मूल रूप से रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी विश्राम कुमार पंडित की 19 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है। वह स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी। वह अपने परिवार के साथ कुछ वर्षो से नवादा थाना क्षेत्र सर्वोदय नगर मोहल्ले में अपने मकान में रहती थी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे