लाइफ फायर मॉकड्रिल प्रशिक्षण का कार्य हुआ सम्पन्न

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 26ता.मोतिहारी। अनुमंडल अग्निशामालय मोतिहारी के कैंपस में जिला अग्निशमन पदाधिकारी, मोतिहारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में फायर ऑफिसर रविशंकर प्रसाद, रमेश प्रसाद एवं सहयोगी कर्मियों के द्वारा अदनान अख्तर, सहायक प्रबंधक (एलपीजी – सुरक्षा अधिकारी ) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, मोतिहारी आशुतोष कुमार , प्रबंधक ऑपरेशन सुरक्षा अधिकारी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पीओएल की उपस्थिति में आई ओ सी एल,एल पी जी बॉटलिंग प्लांट, छपरा बहास, सुगौली एवं आई ओ सी एल मोतिहारी टर्मिनल, छपरा बहास के सुरक्षा कर्मियों एवं अनुबंध कर्मियों के साथ लाइफ फायर मॉकड्रिल प्रशिक्षण का कार्य संपन्न कराया गया। जिसमें अग्नि सुरक्षा संबंधित तेलीय पदार्थो की आग, गैस की आग एवं जेनरल आग को बुझाया जाने संबंधी जानकारी दी गई।

अभाविप नरकटियागंज द्वारा आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *