सड़क दुर्घटना में एक नेपाली नागरिक की मौत ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मीडिया हाऊस 2ता.निज संवाददाता मेजरगंज(सीतामढ़ी)। मेजरगंज- ढेंग मुख्य पथ के डुमरी कला उच्च प्लस टू विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक नेपाली नागरिक की मौत रविवार के दो पहर घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गौर थाना क्षेत्र के फतुहा गांव निवासी जुगुत साह के 54 वर्षीय पुत्र जयराम साह के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने बताया की वह थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द अपने बहन के यहां सात – आठ माह से रह रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने बताया कि वह दिन के करीब 11 बजे अपाचे बाइक (बागमती प्रदेश 038 प 2823) पर सवार होकर बैरगनिया के लिए निकला था। वह विदेश में लेबर को भेजने का काम करता था, जिसे लोग एजेंट के रूप से जानते थे। सूचना पर पहुंचे थाना से एसआई शिवचंद यादव व एएसआई देवेंद्र कुमार ने पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ढेंग की ओर से आ रही तेज गति से एक स्कार्पियो ने विद्यालय से दक्षिण मोर पर ठोकर मार दी और डुमरी कला के रास्ते रीगा की ओर भाग निकला। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके स्वजन को सौंप दिया गया है। वहीं इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।

दयाशंकर कुमार ठाकुर बने आरएसपी के प्रदेश महासचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *