69.85 लाख लागत वाली योजना से पक्की फूलवारी मुहल्ले में जल जमाव का होगा समाधान:गरिमा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जल जमाव से ग्रसित वार्ड संख्या 5 के पक्की फुलवारी मुहल्ले की समस्या पर राजनीति शर्मनाक है। जबकि समस्या के निदान अब तक नहीं होने का कारण नगर निगम कार्यालय की अतिक्रमण हटाने के मामले में शिथिलता भी है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बोर्ड की पहली बैठक में वार्ड पांच की पार्षद गुड़िया देवी द्वारा प्रस्तावित योजना के आधार पर अजय तिवारी के घर से अरुण सिंह की जमीन होते हुए एनएच तक के नाला निर्माण को स्वीकृति दे दी गई थी। करीब 20.20 लाख की लागत वाली योजना का टेंडर भी कर दिया गया था। टेंडर होने के बाद बताया गया कि उक्त योजना के अनुसार नाला का निर्माण संभव नहीं है। तो अब स्थानिय वार्ड पार्षद द्वारा समस्या के निदान के लिए प्रस्तावित नई योजना के प्रारूप को राशि के साथ पांच सितंबर को संपन्न बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करने पर प्रस्ताव को सर्व सहमति से स्वीकृति मिल गई है। स्थानीय पार्षद के द्वारा दिए गए योजना उत्तर द्वारदेवी चौक के नजदीक सुधीर जायसवाल के घर से आनंद मार्ग होते हुए नंदलाल पुल तक नाला निर्माण की नई योजना को स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गई है। निगम द्वारा तैयार की गई 69 लाख 85,800 रूपये का प्राक्कलन वाली इस योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई है। स्थानीय वार्ड पार्षद द्वारा प्रस्तावित इस योजना के नाला बनाने के पूर्व अमीन द्वारा नापी कराकर अतिक्रमण हटाकर नाले का निर्माण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया नगर निगम क्षेत्र में बेहतर आवागमन और सुचारू जल निकासी व्यवस्था की राह में अतिक्रमण एक बहुत बड़ी बाधा है। जिसको लेकर आमना उर्दू स्कूल रोड, झीलिया और पक्की फूलवारी मुहल्ले में जल जमाव की समस्या है। जिसके निदान में नगर निगम का नर्म रवैया भी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बोर्ड की बैठक में सख्त निर्देश दिया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग इस समस्या को लेकर जनता को गुमराह कर के अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं, जो बेहद दुखद और शर्मनाक है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ की बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *