चोपन में रिक्त एक उचित दर दुकान के सापेक्ष कुल 34 आवेदन पत्र-जिला पूर्ति अधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी-सोनभद्र-जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र ध्रुव गुप्ता ने अवगत कराया है कि अध्यक्ष चयन समिति द्वारा लाॅटरी हेतु निर्धारित तिथि एवं दिये गये समय पूर्वान्ह 10ः30 पर जनपद स्तरीय चयन समिति की बैठक हेतु जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा सदस्यगण को चयन समिति की बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया गया। नगर पंचायत चोपन एवं नगर पंचायत चुर्क/गुरमा में एक-एक उचित दर दुकाने रिक्त है। रिक्त उचित दर दुकानों के चयन की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरान्त अध्यक्ष चयन समिति/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के अनुमति दिनांक 14 अक्टूबर 2024 के क्रम में प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक 16 अक्टूबर,2024 प्रकाशित कराते हुये इच्छुक पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु सुचित किया था।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 30 अक्टूबर,.2024 तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच दिनांक 05 नवम्बर, 2024 को जनपद स्तरीय स्तरीय चयन समिति की उपस्थिति में किया गया। नगर पंचायत चोपन में रिक्त एक उचित दर दुकान के सापेक्ष कुल 34 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जबकि चुर्क/गुरमा से 05 आवेदन प्राप्त हुये। प्रस्तुत आवेदन पत्रों की जांच/स्क्रीनिंग शासनादेशानुसार अंकित अर्हताओं/शर्ते पूर्ण किये जाने का साक्ष्य आवेदन पत्र के साथ संलग्न नहीं किये जाने पर चयन समिति की बैठक 05 नवम्बर,2024 द्वारा चयन समिति के सदस्यों द्वारा अर्हता/शर्ते पूर्ण न करने वाले आवेदको को एक अवसर प्रदान किया गया कि चयन की कार्यवाही हेतु निर्धारित लाॅटरी की तिथि 12 नवम्बर,2024 तक उनको सूचित करते हुये उनसे वांछित अर्हताएं/शर्ते पूर्ण किये जाने का साक्ष्य प्राप्त कर लिया जाये। चयन समिति के निर्णय/अध्यक्ष चयनस मिति के पृष्ठांकन आदेश 08 नवम्बर,2024 कि‘ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं पारदर्शिता के साथ सबको समान अवसर देते हुये कार्यवाही पर्यवेक्षण में सुनिश्चित करायें‘ के क्रम में सचिव/संयोजक जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 08 नवम्बर,.2024 को निर्गत कार्यालय के विभिन्न पत्रों द्वारा सम्बन्धित आवेदकों को उनके द्वारा अर्हताएं/शर्ते न पूर्ण किये जाने का उल्लेख करते हुये पत्र प्रेषित किया गया।

अज्ञात सात वर्ष के लावारिस बालक को जिला बाल संरक्षण इकाई टीम ने दिया संरक्षण- शेषमणि दुबे

जिसके क्रम में लाॅटरी हेतु निर्धारित तिथि 12 नवम्बर,2024 से पूर्व नगर पंचायत चोपन से मात्र 02 आवेदक द्वारा जिलाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है, जबकि नगर पंचायत चोपन के 09 आवेदकों द्वारा तथा चुर्क/गुरमा के 02 आवेदको द्वारा जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी तथा जिलापूर्ति अधिकारी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुये अनुरोध किया गया है कि उनके द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया जा चुका है, परन्तु अभी प्राप्त नहीं हो पाया है ऐसे में उन्हें लाॅटरी में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाये। उपरोक्त के अतिरिक्त नगर पंचायत चुर्क/गुरमा में रिक्त 01 उचित दर दुकान के सापेक्ष 05 आवेदन प्राप्त हुये है। जिसमे ंसे 01 मात्र आवेदक सुरेश चन्द्र पुत्र गुलाब चन्द्र द्वारा जिलाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है किन्तु उनके द्वारा संलग्न किये गये अभिलेखों के अनुसार वे रावर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद के निवासी है। ऐसी दशा में चुर्क/गुरमा के रिक्त उचित दर दुकान के चयन की कार्यवाही सम्पन्न किया जाना सम्भव नहीं है।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष चयन समिति के प्रश्नगत पृष्ठांकन आदेश एवं आवेदको द्वारा किये गये अनुरोध तथा उल्लेखित परिस्थितियों के दृष्टिगत समिति के सदस्यों का मत स्थिर हुआ की 12 नवम्बर,2024 को उचित दर दुकान चयन हेतु आहुत लाॅटरी की कार्यवाही को स्थगित करते हुये वांछित अर्हताएं पूर्ण किये जाने हेतु एक अन्तिम अवसर के दृष्टिगत 19 नवम्बर,.2024 को पुनः आहुत किये जाने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रश्नगत उचित दर दुकानों के चयन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं पारदर्शिता के साथ उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *