शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां नकली मरीज बनकर एंबुलेंस से शराब की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया

मीडिया हाउस 14ता.बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां नकली मरीज बनकर एंबुलेंस से शराब की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जब स्कैनर से एक एंबुलेंस की जांच की तो उसमें शराब की बोतलें नजर आईं. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. शराब तस्कर ने सिर और पैर में घायल व्यक्ति की तरह पट्टियां बांध रखी थीं, साथ ही एंबुलेंस में मरीज की तरह लेटा हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सारण पुलिस ने मांझी चेकपोस्ट पर सूचना के आधार पर एंबुलेंस की तलाशी ली. पुलिस ने हैंडहेल्ड स्कैनर से चेक किया तो अंदर शराब की बोतलें रखी हुई थीं. शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए एंबुलेंस में तहखाना बना रखा था, जिसमें शराब की खेप छिपाई गई थी.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे