समस्या का समाधान निकालने में फेल आदर्श नगर पंचायत चोपन

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 7ता.चोपन-सोनभद्र-आदर्श नगर पंचायत वार्ड 09 के रहवासियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। लोग परेशान हैं लेकिन कोई समस्या का हल नहीं निकल पाता। बात की जाए डूडा द्वारा बन रहे नाले की तो सुविधाओं के उलट अधूरे नाले से समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों का जीना दुर्भर हो गया है, अधूरे बने नाली में जहां एक गन्दा पानी इक्क्ठा हो जा रहा तो दूसरी तरफ जमी चिपचिपे मट्टी से लोग गिरकर घायल हो जा रहे। गन्दे नाली के जलभराव से आसपास के घरों में मच्छरों की तादाद ज्यादा हो गई है। जिससे मच्छर से होने वाली बीमारी घर कर गई है और गन्दे पानी से होने वाली बीमारी डायरिया का प्रकोप भी बढ़ गया।बच्चों को स्कूल जाने आने में भी दिक्कत उठाना पड़ता है घरों में जाने से मिट्टी ही मिट्टी हो जाती है। जिस वजह से बार-बार घर धोना पड़ता है।  शिकायत करने के बाद बावजूद संबंधित विभाग कोई भी स्थाई पहल नहीं कर पा रहा। जबकि नगर पंचायत चोपन को भी नगर में हो रहे कामों से समस्या का समाधान निकालना चाहिए। वार्ड सभासद नगेंद्र यादव भी कई बार लिखित में संबंधित विभाग को शिकायत भी कर चुके हैं फिर भी ठेकेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे। फिलहाल नगर पंचायत की तरफ से बार बार शिकायत करने पर सोमवार को मशीन भेजकर चिपचिपे मिट्टी को लेवल करा दिया गया। हालांकि बरसात होने पर मिट्टी और चिपचिपी हो जाएगी फिर से वही समस्या उत्पन्न होने लगेगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सेवाकुंज आश्रम चपकी में अनुसूचित जनजाति एवं वनवासी को वनाधिकार के तहत पट्टा वितरण किये 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *